बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत बैठक आयोजित…

बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत बैठक आयोजित…

बरेली/उत्तर प्रदेश बरेली 09 सितम्बर 2020। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि आज विकास खण्ड दमखोदा कार्यालय में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचा.लित बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत गठित ब्लाक बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अतुल यादव, खण्ड विकास अधिकारी, श्रीमती माधुरी देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संरक्षण अधिकारी द्वारा बाल संरक्षण योजना के विषय/उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में योजना के अन्तर्गत प्रवर्तकता कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें गरीब बच्चों के शिक्षण, स्वास्थ्य, उनकी देख रेख हेतु 2000 रूपये प्रतिमाह दिये जाने का प्राविधान है। विधिक रूप से दत्तक ग्रहण हेतु कारा की वेबसाइट के बारे में बताया गया। साथ बाल श्रम, बाल विवाह की रोकथाम हेतु जानकारी दी गई। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति की निर्धारित बैठके कराने हेतु सम्बन्धित आंगनवाडियों को निर्देशित करें। बैठक में संगोष्ठ एवं जागरूकता कार्यक्रम कराएं जाने के विषय में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी एवं आर्थिक सहायता, वन स्टाप सेन्टर व अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।

संवाददाता-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…