कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री रणजीत रावत जी को रोडवेज परिसर रामनगर मे बुलाकर उक्त क्षेत्र से…

कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री रणजीत रावत जी को रोडवेज परिसर रामनगर मे बुलाकर उक्त क्षेत्र से…

रोडवेज परिसर से होते हुए जाने वाले इनके मार्ग को बंद किए जाने को लेकर मुलाकात की…

रामनगर न्यूज रामनगर शहर के इंदिरा कॉलोनी, शांतिकुंज, कोटद्वार रोड, लखनपुर आदि क्षेत्र के लोगों ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री रणजीत रावत जी को रोडवेज परिसर रामनगर मे बुलाकर उक्त क्षेत्र से रोडवेज परिसर से होते हुए जाने वाले इनके मार्ग को बंद किए जाने को लेकर मुलाकात की। जिसमें श्री रणजीत रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो इंदिरा कॉलोनी, शांतिकुंज, कोटद्वार रोड, लखनपुर यहां के लोगों का यह आने जाने का रास्ता है। और परिवहन निगम बनाने का उद्देश्य भी यही है कि जनता को आवागमन की सुविधा हो। एक जगह से दूसरी जगह लोग सुविधाजनक पहुंच सकें। और उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बस अड्डा भी बनाया जा रहा है। बस अड्डा बनना भी जरूरी है। लेकिन हजारों लोगों का आवागमन कोई बस अड्डा रोक दे तो उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। बस अड्डा इसलिए बनाया जाता है कि लोग सुविधाजनक रूप से आवागमन कर सकें। अगर किसी बस अड्डा बनाने के बाद किसी कॉलोनी को या किसी क्षेत्र विशेष के लोगों को दो-तीन किलोमीटर ज्यादा घूम कर आना पड़े यानी असुविधा होगी तो वह उसके उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता। और ऐसा कोई भी कार्य रोडवेज प्रशासन, जिला प्रशासन, या शासन को नहीं करना चाहिए। हम उनसे बात करेंगे वार्ता से समाधान निकल जाना चाहिए। क्योंकि परिवहन निगम को बनाने का उद्देश्य ही लोगों को सुविधा देना है श्री रणजीत रावत ने कहा कि दुनिया में आजकल तमाम तरह की तकनिकिया है। बस अड्डे, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन जो बन रहे हैं जिनमें तमाम तरह के रास्ते दिए जा रहे हैं। और इसमें तो कोई दिक्कत ही नहीं है कि शहर के बीच में यह रोडवेज का बस अड्डा बन रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वहां आ सके। अगर सामने की तरफ की जगह पीछे भी एक गेट बना दिया जाए तो उसमें कोई दिक्कत किसी को भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन नहीं मानेगा तो निश्चित रूप से रास्ते का अधिकार जो हमारे मौलिक अधिकार में है हमें हमारे घर जाने से कोई नहीं रोक सकता कोई योजना, कोई परियोजना हमें नहीं रोक सकती और इसके लिए हमें न्यायालय में भी जाना पड़ेगा तो हम न्यायालय की शरण में भी जाएंगे। वार्ता करने वालों में सभासद शुचि बंसल, पूर्व सभासद शिलपेंद्र बंसल, सभासद भुवन शर्मा, सभासद मोहम्मद मुजाहिद, सभासद मोहम्मद अजमल, सभासद तनुज दुर्गापाल, देवकी टम्टा, खुशबू पांडे, खुशबू ठाकुर, शकुंतला देवी, परेश्वेरी देवी, सरोज देशवाल नरगिस जहां, सलमा, संगीता रौत, आसमार, प्रयाग दत्त कांडपाल, श्याम सिंह राणा, प्रकाश शिल्पी, मो फुरकान, ईरफान मंसुरी, प्रीतम सिंह, संजय रावत, तसब्बर हुसैन, राजीव देशवाल, अब्दुल वहाव, इरशाद आदि लोग मौजुद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…