सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में गंदगी का अंबार तालाब में भरे गंदे पानी से फैल रही बीमारियां…
मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के जिम्मेदार अधिकारी इतने लापरवाह हो चुके हैं कि उन्हें सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश भी याद नहीं रहते जहां योगी जी का साफ तौर पर कहना है कि सभी अधिकारी सीधे जनता से संवाद करें उनकी समस्याओं का समाधान करें वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज के खंड विकास अधिकारी किसी का फोन उठाना तक उचित नहीं समझते। जहां देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक और महामारी को निमंत्रण दे रहे मोहनलालगंज के जिम्मेदार अधिकारी गौरतलब यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज के बाहर जलभराव से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ने के साथ ही वहां पर आने जाने वाले मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसकी जानकारी सीएचसी अधीक्षका ज्योति कामले ने मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी को पहले ही सूचना दे दी है उसके बावजूद भी मोहनलालगंज के खंड विकास अधिकारी पूरी तरह से लापरवाही कर रहे हैं लगातार खबर प्रकाशित होने के बावजूद अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा सका लगातार जलभराव होने से आसपास को भारी दुर्गंध का सामना भी करना पड़ता है साथ ही उन्हें यह डर भी रहता है कि ना जाने कब कौन सी बीमारी उन्हें अपनी गिरफ्त में ले ले। लगातार जलभराव से अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भी खतरा बना हुआ है जब इस विषय में हमने सीएचसी अधीक्षक ज्योति कामले से बात की तो उन्होंने बताया कि जलभराव होने से मरीजों में संक्रमण का खतरा साफ तौर पर ज्यादा रहता है जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी को मौखिक रूप से पहले ही दी जा चुकी है । ज्योति कामले ने बताया कि ऐतिहात के तौर पर रोजाना एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाता है। लेकिन सवाल ये उठता है की जिम्मेदार अधिकारी कब जागेंगे किसी एक बड़ी अनहोनी होने के बाद।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…