लाखों के माल के साथ मोबाइल फोन व स्पेयर पार्ट्स की तस्करी करने वाला गिरफ्तार…

लाखों के माल के साथ मोबाइल फोन व स्पेयर पार्ट्स की तस्करी करने वाला गिरफ्तार…

बनबसा। बनबसा बैराज चौकी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब लाखों के मोबाइल व पार्ट्स के साथ एक तस्कर को दबोचने में कामयाबी हासिल हुई l पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बनबसा बैराज चौकी पुलिस ने मोबाइल फोन व स्पेयर पार्ट्स की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिल रही थी कि बनबसा क्षेत्र के कुछ तस्कर खटीमा एवं बनबसा से मोबाइल एवं मोबाइल स्पेयर पार्ट्स को सस्ते दामों में खरीदकर जंगलों के रास्ते जाकर नेपाली तस्करों को महंगे दामों में बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस चैकिंग अभियान में सोमवार को शारदा बैराज के पास से सुशील कुमार पुत्र लक्षमण राम निवासी बनबसा को गिरफ्तार कर उसके पास से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मोबाइल फोन व पार्ट्स बरामद हुए। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 2लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के मय बरामद माल के साथ कस्टम विभाग बनबसा के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह माल खटीमा एवं थाना बनबसा क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर जंगलों के रास्ते नेपाल जाकर वहां के तस्करों को ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गोविंद बिष्ट, कांस्टेबल यतेंद्र रावत, तनवीर आलम शामिल थे। बनबसा चौकी पुलिस की इस सफलता की चहुं ओर प्रशंशा हो रही है

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट..