कोतवाली कासगंज के ग्राम खुर्रमपुर में 04 दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 01 डण्डा व मोबाइल बरामद…

कोतवाली कासगंज के ग्राम खुर्रमपुर में 04 दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 01 डण्डा व मोबाइल बरामद…

उत्तर प्रदेश कासगंज के ग्राम खुर्रमपुर में युवक गोपाल सिंह पुत्र गया प्रसाद की हत्या कर दी गयी । जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई गीतम सिंह पुत्र गया प्रसाद नि0 ग्राम खुर्रमपुर कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज द्वारा थाना कोतवाली कासगंज पर मु0अ0सं0 596/20 धारा 302 भा0दं0वि0 बनाम अभियुक्तगण (1) पप्पू पुत्र गंगा सहाय नि0 ग्राम खुर्रमपुर कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज (2) सुनहरी पुत्र गौड साहब नि0 ग्राम हरनामपुर कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज पंजीकृत कराया तथा विवेचना प्रभारी कोतवाली कासगंज राजीव सिरोही द्वारा स्वयं ग्रहण कर सम्पादित की गयी । जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित हत्या की घटना के जल्द खुलासे तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव सिरोही को निर्देशित किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रकाश वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी नगर/कासगंज श्री राम कृष्ण तिवारी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण किया गया । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त वीतेश उर्फ लालू पण्डित पुत्र प्रवीन कुमार नि0 ग्राम खुर्रमपुर कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज का नाम प्रकाश में आया । गठित टीमों द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासगंज श्री राजीव सिरोही के निर्देशन में गठित कोतवाली कासगंज की पुलिस टीम द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण में से अभियुक्तगण (1) पप्पू पुत्र गंगा सहाय (2) वीतेश उर्फ लालू पण्डित पुत्र प्रवीन कुमार नि0गण ग्राम खुर्रमपुर कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त पप्पू ने मृतक गोपाल सिंह से 02 लाख रूपये ब्याज पर लिये थे । इन रूपयों की व्यवस्था गोपाल सिंह तथा वादी के भाई श्री गीतम सिंह ने मिल कर की थी । पप्पू ने ये सारे पैसे शराब जुआ आदि में उडा दिये । गोपाल सिंह ने अपने पैसे मांगे तो पप्पू टाल मटोल करता रहा । घटना वाले दिन गोपाल को सुनहरी तथा वीतेश उर्फ लालू पण्डित ने अपने अपने मोबाइल फोन से गोपाल को गांव के बाहर ट्यूबेल पर बुलाया । जब फोन से बुलाने पर गोपाल नहीं आया तो सुनहरी ने मक्का रखाने तथा खेतों से नील गाय भगाने की कहकर गोपाल सिंह को घर से बुलाकर अपने साथ गांव के बाहर खेतों में ट्यूबेल पर ले आया । जहाँ पर गोपाल को सुनहरी, वीतेश उर्फ लालू पण्डित तथा पप्पू ने बुरी तरह शराब पिलाई तथा नशे में कर दिया । इसके बाद ट्यूबेल पर रात्रि में मौका देखकर सुनहरी, वीतेश उर्फ लालू पण्डित तथा पप्पू ने मिलकर गोपाल सिंह की डण्डे से सिर पर वार कर गोपाल सिंह की हत्या कर दी । गोपाल सिंह तथा अन्य तीनों लोग आपस में गहरे मित्र थे । लेकिन पैसे हडपने के लालच में इन लोगों ने मिलकर गोपाल सिंह की हत्या कर दी तथा हत्या करने के बाद मृतक गोपाल सिंह के शव को गांव के बाहर मंदिर के पास डाल दिया । दोनों अभियुक्तगण ने गिरफ्तारी के उपरान्त अपनी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल डण्डा को बरामद कराया है । घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण –
(1) पप्पू पुत्र गंगा सहाय नि0 ग्राम खुर्रमपुर कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
(2) वीतेश उर्फ लालू पण्डित पुत्र प्रवीन कुमार नि0 ग्राम खुर्रमपुर कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास का विवरण

1. मु0अ0सं0 596/20 धारा 302/201/120(बी)/34 भा0दं0वि0 कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज

बरामदगी का विवरणः-
1. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन मय सिम के
2. आला कत्ल डण्डा

पुलिस टीम का विवरण-
1. राजीव सिरोही, प्रभारी निरीक्षक
2. व0उ0नि0 श्री जगमोहन कश्यप
3. उ0नि0 श्री जोगेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी मोहनपुरा
4. का0 94 राजवीर सिंह, कोतवाली कासगंज
5. का0 97 कृष्णवीर राणा, कोतवाली कासगंज

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…