पुलिस बल ने डाॅग स्काॅट के साथ शहर में निकल रखी नजर, संदिग्धों की तलाशी…

पुलिस बल ने डाॅग स्काॅट के साथ शहर में निकल रखी नजर, संदिग्धों की तलाशी…

फर्रूखाबाद। अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्याश के अवसर पर जनपद में आज पुलिस की पैनी नजर रही। इतना ही नही फोर्स ने डाॅग स्काॅट के साथ पैदल गस्त कर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने देर रात तक रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैण्ड में जाकर चेकिंग अभियान चलाया और यात्रियों की तलाशी के साथ उनके सामान की भी गहनता से पडताल की।
बतातें चले कि जहां एक ओर पूरे भारत में अयोध्या राम मंदिर के धरती पूजन के अवसर पर खुशी की लहर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सख्ती बढा दी है। पुलिस कप्तान डा0 अनिल कुमार मिश्र के कडे निर्देशों का पालन करते हुए आज कार्यवाहक सीओ सिटी राजवीर गौर, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, डाॅग स्काॅट सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने शहर में पैदल गस्त किया। खोजी कुत्ते ने लोगों के सामान को सूंघकर उनकी तलाशी ली। खास तौर से डाॅग स्काॅट व बम निरोधक दस्ता टीम को भीड भाड बाले इलाकों में निरीक्षण के लिए भेजा गया है। बतातें चले कि सीओ सिटी मन्नी लाल गौड की अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई है। जिस पर चार्ज अमृतपुर सीओ के पास है। शहर कोतवाल श्री पाण्डेय ने देर रात रोडवेज बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता व डाॅग स्काॅट टीम के साथ गहनता से चेकिंग अभियान चलाया