कोतवाल के ड्राइवर ने सीमा क्षेत्र से बाहर युवक को पकड़ कर कोतवाली से किया गायब…
फर्रूखाबाद। फतेहगढ कोतवाली के सिपाही चालक ने एक युवक को शहर कोतवाली के पास से पकड लिया और कोतवाली ले गये। जब युवक के परिजन कोतवाली पहंुचे तो कोतवाल ने युवक के बारे में जानकारी देने से मना करते हुए उसके परिजनों के साथ मारपीट की। परिजनांे का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे को गायव कर दिया है।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव आमिलपुर के रहने बाले प्रमोद उर्फ गुड्डू पुत्र राम निवास को आज सुबह फतेहगढ कोतवाली के सिपाही चालक सूरज ने शहर कोतवाली के पास से पकड लिया और अपने साथ कोतवाली फतेहगढ ले गया। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो पत्नी विजय लक्ष्मी, भाई प्रवीण और भतीजा दीपक फतेहगढ कोतवाली गये। जहां कोतवाल ने साफ इंकार कर दिया कि प्रमोद नाम को कोई युवक यहां नही है। उधर जब परिजनों ने पुलिस पर प्रमोद के गायव कर देने का आरोप लगाया और जानकारी करने की कोशिश की तो कोतवाल ने परिजनों के साथ मारपीट कर दी और प्रमोद के बारे में कोई जानकारी नही दी। जिसे परिजन काफी परेशान बने हुए है। बार बार परिजन अपने बेटे की जानकारी करने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ के चक्कर लगा रहे है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…