एसपी कैंप कार्यालय तक कोरोना की दस्तक, सर्विलांस सेल कर्मी समेत सात नये मरीज…

एसपी कैंप कार्यालय तक कोरोना की दस्तक, सर्विलांस सेल कर्मी समेत सात नये मरीज…

फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलते पांव के बीच आज जनपद में नये 7 मरीज और संक्रमित मिले हैं। जिसमें एसपी भवन स्थित कैंप कार्यालय के सर्विलांस सेल तक कोरोना ने दस्तक दे दी है। कम्प्यूटर आॅपरेटर कर्मी समेत शमसाबाद ब्लाक के मोहल्ला रावत टोला के 4 मरीजों के अलावा सीएचसी कंपिल में तैनात कर्मी और कायमगंज के पमरखिरिया के मरीजों समेत जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 559 पहुंच गई है। अब तक 373 मरीज सही हो चुके हैं जबकि एक्टिव केस अभी 174 हैं। कोरोना से जनपद में 1 दर्जन लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।
जनपद के जिलाधीश मानवेन्द्र सिंह ने कोरोना के बढ़ते कदमों पर चिन्ता जताते हुए आज फिर औचक निरीक्षण के जरिए कोविड-19 एल 1 समकक्ष हाॅस्पिटल डाॅ. अनार सिंह मेडिकल कालेज में छापामारी की। यहां इंचार्ज डाॅ. से जानकारी के दौरान उन्हें वार्ड ब्याॅय अश्विनी व सफाई कर्मचारी राजेश अनुपस्थित मिले। डीएम ने दोनों कर्मियों का तत्काल एक दिन का वेतन और चेतावनी जारी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पहुंच साफ-सफाई एवं भोजन गुणवत्ता की जानकारी ली। कहा कि किसी भी सूरत में संक्रमित मरीज के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं होगा। उन्हेांने निर्देश दिये कि मरीजों को बेहतर व्यवस्थाओं से लैस रखा जाये।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…