दबंग ग्रामीण मनरेगा श्रमिकों को नहीं करने दे रहे काम, प्रधान बेबस…
कमालगंज/फर्रुखाबाद। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा सीमांकन कराने के बावजूद सरकारी चक रोड पर मिट्टी डालने का काम दबंग ग्रामीणों के विरोध के चलते लगातार बाधित है। गांव प्रधान ग्रामीणों के आगे तो बेबस हैं ही जिला प्रशासन का हस्तक्षेप भी यहां प्रभावी नहीं हो रहा।
विकास खण्ड के रठौरा मोहद्दीनपुर में मनरेगा के तहत रजराज के खेत से ब्रजेश पटेल के खेत तक मनरेगा के तहत चक रोड मिट्टी कार्य प्रस्तावित है। ग्राम प्रधान पति रोहित कटियार करीब 40 मजदूरों के साथ यहां काम कराने पहुंचे लेकिन गांव के दबंग ग्रामीणों ने काम नहीं होने दिया। मजदूर थक हार कर कई घंटे बैठे रहने के बाद घर लौटे। उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने सीमांकन भी किया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं। ग्राम प्रधान ने बताया कि लाख प्रयासों के बावजूद वह काम शुरू कराने में सफल नहीं हो सके। इस सम्बन्ध में आज जब उपजिलाधिकारी सदर से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके फोन की काॅल रिसीव नहीं हो सकी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…