कमिश्नर ने विकास भवन के हाल में कोविड की समीक्षा की…

कमिश्नर ने विकास भवन के हाल में कोविड की समीक्षा की…

इटावा-: होम आइसोलेशन किये जाने वाले मरीजों हेतु कोविड किट बनवाये जाने, एन्टीजन टेस्ट प्रतिदिन 1500 किये जाने, आइवर वैक्सीन क्रय किये जाने, सैम्पल प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किये जाने, सर्विलांस टीमों के साथ किसी मजिस्ट्रेट की डियूटी लगाये जाने, स्मार्ट एम्बुलेन्स स्कीम बनाये जाने, होम क्वारंटाइन के मरीजों पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर/नोडल अधिकारी डा. सुधीर एम. बोबड़े ने विकास भवन के आडीटोरियम हाल में कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल, नगरीय/ ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई,सेनिटाइजेशन छिड़काव एवं फोगिंग आदि की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों के संबंध मे जानकारी करने पर पाया कि 03 कोविड चिकित्सालय बनाये गये है जिसमें सीएचसी जसवन्तनगर, नारायन इण्टर कालेज एवं उ0 प्र0 आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय सैफई बनाये गये है। जिसमें सीएचसी जसवन्तनगर में 30 बैड,,नारायन इ0का0 में 100 बेड तथा उ0 प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में 200 बेड है। आयुक्त ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए कहा कंटेनमेन्ट जोन में प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे किया जाये जो भी लक्षण वाले व्यक्ति पाये जाये उनकी तत्काल जांच करायी जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में जो कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाते है उनमें सर्वे का कार्य टीमों द्वारा किया जाता है। इस पर उन्होने निर्देश दिये कि कंन्टेनमेन्ट जोन में सर्विलांस बेहतर होना चाहिए। डोर-टू-डेर सर्वे में कोई व्यक्ति छूटने न पाये। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर अभिराम त्रिवेदी, अपर निदेशक स्वास्थ्य कानपुर मण्डल डा. आरपी यादव, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर., अपर जिलाधिकारी वि.रा. जीपीश्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. रामयश सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रवीण टिंगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…