हरियाणा की 96 पेटी अंग्रेजी शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में बकेवर पुलिस ने लाखों रुपए की हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब को तस्करी कर कानपुर में सप्लाई करने जा रहे दो तस्करों को नेशनल हाइवे पर गुरुवार की अलसुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोच एक टैंकर समेत दबोच लिया। इनके कब्जे से पकड़ी गई बोलेरो कार में लगे टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें छुपाकर रखी गई 96 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों ने शराब तस्करी करने की बात को भी कबूल किया। बकेवर पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी ने पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया।
बुधवार की तड़के सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जिले के नेशनल हाइवे से होकर कुछ शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई करने वाले हैं। इस सूचना पर उन्होंने अलसुबह लखना चौकी इंचार्ज प्रशांत दुबे व अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर बकेवर-भरथना ओवरब्रिज के पास संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच सुबह करीब सवा चार बजे इटावा की ओर से बुलेरो टेंकर संख्या यूपी 15 सीटी 2767 आते हुए पुलिस को दिखाई दिया तो उसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन शराब तस्करों ने पुलिस चेकिंग देख बुलेरो टेंकर सवार चौकन्ना हो गया और अपना टेंकर वापस मोड़कर भागने की कोशिश की गई। इस पर उन्होंने टीम के साथ घेराबंदी करते हुए बलपूर्वक टेंकर समेत उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस हिरासत में आए बोलेरो टेंकर ड्राइवर अमित जोगी निवासी रोहन खरखोदा जिला सोनीपत व उसका साथी सचिन लुहार निवासी मलिकपुर बेरी झज्जर हरियाणा से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि टेंकर में शराब की पेटियां भरी हुई है जिसकी तलाशी लेने पर टैंकर के अंदर 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह इस शराब को मुन्ना नाम के व्यक्ति के कहने पर मिलन होटल सोनीपत से लेकर कानपुर पंहुचाने जा रहे थे। जिसके एवज में उन्हें दस हजार रुपए देने की बात मुन्ना ने कही थी। पुलिस ने अमित, सचिन, व मुन्ना पुत्र अज्ञात निवासी इटावा के विरुद्ध अभियोग पंजिकृत कर गिरफ्तार दोनों आरोपितो को जेल भेज दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि जिस बोलेरो टेंकर मे शराब बरामद की गयी है उसके नंबर और चेसिस नंबर मे भी भिन्नता पाई गयी है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं इनके द्वारा बताए गए एक अन्य साथी की भी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…