वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश पांच गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद…
इटवा सिद्धार्थनगर ।शहर में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया है। पुलिस ने गिरोह से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की है।
यहीं नहीं पुलिस ने गिरोह के पास से दो तमंचा चार जिन्दा कारतूस व दो चाकू भी बरामद किए हैं।इटवा थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुवंर ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना मिला की मधवापुर सिकरिया नाला के पास चोरों का एक गैंग है जिसकी सूचना मिलते ही एसआई रामेश्वर यादव ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर मोटरसाइकिल चोर के गैंग को गिरफ्तार किया गया है। चोरों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल।1- यूपी 53 O 8867 हीरो हौंडा पैशन 2- एम एच 03 AQ 3687 हीरो होंडा हंक 3- बजाज डिस्कवर नंबर अस्पष्ट नहीं है। बरामद किया गया। अभियुक्तों के पास से तलाशी के दौरान दो अदद 12 बोर तमंचा चार जिन्दा कारतूस व दो अदद चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल परीक्षण व सुरेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में इटवा कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुवंर ने वाहन चोर गिरोह की तलाश शुरू की ।
गिरोह के पांच आरोपित गिरफ्तार
1-नजीमुद्दीन पुत्र अब्दुल कलाम निवासी इटवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- मो0 मोकीम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी नरकटहा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- मो0 रफीक पुत्र मो0 समून निवासी जमोहना थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- अबरार खांन पुत्र स्माईल खान निवासी बजरही थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- बाबूराम यादव पुत्र सोमई यादव निवासी रानीगंज तिराहा लेटवा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…