स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मिलेगा सम्मान एवं अधिकार- सांसद…

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मिलेगा सम्मान एवं अधिकार- सांसद…

इटावा उत्तर प्रदेश-: देश की आजादी में अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मिलेगा सम्मान एवं अधिकार यह बात जनपद के सांसद एवं अनसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ.राम शंकर कठेरिया ने सिचाई विभाग के डाक बंगले में ज्ञापन देने पहुँचे राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू से कही। जैन ने बताया सेनानियों के परिजनों की समस्याओं को लेकर उन्होंने सांसद महोदय को आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिसमें सांसद महोदय ने कहा प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार से उनकी माँगे स्वीकृत करवाने का वह सफल प्रयास करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, वरिष्ठ नेता विमल भदौरिया, प्रशान्त राव चौवे आदि मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…