एनी बुलियन कम्पनी के नाम पर हजारों करोड़ रूपये ठगने वाला 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार…

एनी बुलियन कम्पनी के नाम पर हजारों करोड़ रूपये ठगने वाला 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार…

दिनांक 16.07.2020 को थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सेक्टर-8 अन्डर पास वृन्दावन योजना थाना पीजीआई से घेराबंदी कर 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर मारूति वैन बरामद की गयी ।
उल्लेखनीय है कि मास्टर माइन्ड सरगना अजीत गुप्ता द्वारा एनी बुलियन नाम की कम्पनी खोली गयी, जिसका काम हीरा, सोने व चांदी के नोट व सिक्कों के व्यापार करने का दर्शाया गया। किन्तु कम्पनी कोई व्यापार वास्तव में नहीं करती थी। इसके द्वारा जनता के लोगों को 40 प्रतिशत का वार्षिक लाभ का लालत देकर लोगों से कर्ज के तौर पर नोटरी हलफनामा बनाकर 40 प्रतिशत मुनाफा का वायदा करके रूपये लेकर शेयर मार्केट और सोना, चांदी के तस्करी के कारोबार में लगाया गया। लोगों को विश्वास में लेकर 10 अन्य कम्पनियों और आई विजन नामक सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन करा लिया, जिस व्यक्ति की मेच्चोरिटी के बाद रूपये लौटाने होने थे, इनके नाम एनी बुलियन का चैक बनाकर दुबारा प्रलोभन देकर दूसरी जगह निवेश कराने के लिए फर्जी कागजात तैयार कर उक्त चेक अपने पास ही रख लेता था। इस तरह की धोखाधड़ी से भारी लाभ अर्जित करके इसके द्वारा अकूत सम्पत्ति बनायी गयी। मास्टर माइन्ड अजीत कुमार गुप्ता क 06 अन्य साथियों को डायरेक्टरेट आॅफ रेवेन्यू इन्टेलीजेन्स द्वारा  इसी  वर्ष  गोरखपुर से  करीब 08 किलो सोना तथा  02  क्विंटल चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामलें में अजीत कुमार गुप्ता को समन करते हुए डीआरआई टीम द्वारा तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध दिल्ली, उत्तराखण्ड़ जनपद लखनऊ, अयोध्या, सुलतानपुर के विभिन्न थानों में 10 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना पीजीआई पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अजीत कुमार गुप्ता निवासी कुमारगंज विश्वविद्यालय के सामने थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या तथा मूल पता ग्राम ताल ढोली खण्डसा जनपद अयोध्या तथा म0न0 2/41 विराटखण्ट थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ।
बरामदगी
1. 01 मारूति वैन

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…