भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज लखीमपुर जिले के कस्ता विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया…
लखनऊ, 15 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज लखीमपुर जिले के कस्ता विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी डिजिटल डाक्यूमेंटेशन तैयार करके कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यो के संकलन का कार्य करेगी, जो भविष्य का दस्तावेज होगा। श्री सिंह ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी में भाजपा कार्यकर्ता सेवा को ही संगठन मानकर काम कर रहे थे वहीं विपक्ष कीचड़ उछालने के काम में लगा था। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों तक पहुंचकर राशन, भोजन, मास्क, सेनेटाइजर, दवाएं, काढा, चरणपादुकाएं उपलब्ध कराने का काम किया। तो वहीं कोरोना योद्धाओं का सम्मान, आरोग्यसेतु इंस्टाल, पीएम केयर फण्ड में योगदान जैसे जनजागरण के कार्य भी किए। पार्टी ऐसे सभी सेवा कार्यों की डिजिटल बुक प्रत्येक मण्डल में तैयार करेगी। जिसमें सेवा कार्यो से जुडे़ फोटोग्राफ, उनके विवरण, उल्लेखननीय बातें तथा जनमानस की प्रतिक्रियाएं संकलित की जाएंगी। मण्डल की डिजिटल बुक से जिले की डिजिटल बुक तैयार होगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले की आईटी टीम को जोडकर जुलाई माह के अंत तक जिले स्तर पर डिजिटल डाक्यूमेंटेशन का काम पूरा करना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी ने सेवा ही संगठन के मूलमंत्र को अपनाते हुए कार्य किया और परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए विश्व को यह संदेश दिया कि राजनीति भाजपा के लिए सेवा कार्य है और सेवा का माध्यम है। कोरोना संकट के बीच 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकैज की ऐतिहासिक घोषणा देश के 130 करोड़ जनमानस की स्वावलम्बन व आत्मनिर्भरता के पथ पर बढती हुई पदचाप है, जो समृद्धशाली राष्ट्र की परिकल्पना को मूर्तरूप देगी। उन्होंने लोकल कोे वोकल करने का मंत्र देते हुए स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिए है वह साहसिक तो हैं ही साथ ही काल के कपाल पर भारत के स्वर्णिम हस्ताक्षर भी है। अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति, सीएए, तीन तलाक जैसे विषयों का समाधान और श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का स्वप्न साकार होना बड़ी ऐतिहासिक घटनाएं हैं। हम सभी सौभाग्यशाली है जो इस इतिहास केे साक्षी बनें।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 11 जुलाई से 20 जुलाई तक विधानसभावार सम्मेलनों के माध्यम से बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश से वर्चुअल संवाद का क्रम अनवरत चल रहा है। पार्टी के अब तक 238 विधानसभा सम्मेलन सम्पन्न हो चुके है। जिनमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के निर्णय व जनकल्याणकारी कार्य, कोरोना महामारी के चलते संगठन द्वारा किए गए सेवा कार्यो की जानकारी के साथ ही बूथ समितियों के सत्यापन की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं व पदाधिकरियों को सौंपी गई। इसके साथ ही आगामी 31 जुलाई तक बूथ समितियों के सत्यापन के लक्ष्य के साथ पार्टी का संवाद व सम्पर्क जारी है।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, संगठन से जुड़े लोगों से वर्चुवल संवाद किया। उन्होने कहा कि मोदी और योगी सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें। श्री मौर्य ने कहा कि स्वदेशी, स्वावलम्बन व आत्मनिर्भर भारत बनाये जाने के मोदी जी के नारे को बुलन्द करते हुये कार्यकर्ता देश को नई उचांइयों पर ले जाने का कार्य करें।
उन्होने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण व क्रान्तिकारी कदमों से भारत की साख व सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अलगाववादी शक्तियों को मुहतोड़ जवाब दिया गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सीमा पर जाकर न केवल सैनिकों का मनोबल बढ़ाया बल्कि देश के गौरव को भी बढ़ाया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सामरिक व कुटनीतिक मोर्चे पर देश सफल रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में कार्यकर्ताओं ने क्षमता से अधिक जन-सेवा करने का सराहनीय कार्य किया है। हमारा लक्ष्य समाज व देश की सेवा करना है। श्री मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की भी तैयारी करें। भाजपा ने प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट हासिल किये थे। आने वाले चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करना है। पार्टी को सर्वस्पर्शी बनाना है। संगठन को मजबूत करना है। उन्होने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे बूथ समितियों के सत्यापन का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।
उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कानपुर के विठूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार अहर्निश जनकल्याणकारी कार्यों को कर रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान गांव, गरीब, किसान की खुशहाली से राष्ट्र की खुशहाली की ओर बढते कदम हैं। मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने ऐतिहासिक भूलों को सुधारने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले ही वर्ष में कश्मीर से धारा 370 हटने से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ। मोदी सरकार ने नागरिकता (संशोधन) कानून लागू कर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से भारत में शरण लिए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध,जैन एवं पारसी समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान किया। श्री राम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। तीन तलाक के मुद्दे पर वोटबैंक की राजनीति चलती रही लेकिन किसी ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को नहीं समझा। मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून लाकर देश की मुस्लिम माताओं व बहनों के गरिमापूर्ण जीवन और सम्मान को सुनिश्चित करने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने फिरोजाबाद के टूण्डला विधानसभा सम्मेलन में बूथ, सेक्टर, जिला, क्षेत्र के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से डिजिटल प्लेटफार्म पर संवाद करते हुए उपचुनाव में विजय संकल्प के साथ जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम जिस विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन में उपस्थित है वहां पर उपचुनाव भी जल्द ही होने हैं। इसके लिए हमकों अपने क्षेत्र में जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण है। इसलिए उपचुनाव भी पूरी तैयारी के साथ आप सभी को लड़ना है। श्री बंसल ने सभी कार्यकत्र्ताओं, जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश के सभी बूथों का सत्यापन भी अगले सप्ताह से आरंभ होने वाला है जिसमें सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है। बूथ समितियों के भौतिक सत्यापन के दौरान सतत् सम्पर्क और संवाद भी बूथ पर सुनिश्चित करते हुए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आमजन के बीच लेकर जाना है। अगर हमने ठीक से सत्यापन का कार्य कर लिया तो हमकों चुनाव में कोई समस्या नहीं होगी।
श्री बंसल ने कहा कि आपदा को भी अवसर के रूप में बदलने की क्षमता रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन संकट की इस घड़ी में हम सबको प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जी ने हम सबका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें इस आपदा को एक चुनौती के रूप में लेना है और संकट की इस घड़ी में पार्टी के लिए एक ही मूल मंत्र है और वह है सेवा के लिए ही संगठन है। जिसके बाद पूरी पार्टी जन- सेवा के लिए तैयार होकर उतरी ताकि गरीबों को कोई तकलीफ न होने पाए। प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा न रहे और जरूरत का सभी सामान उनके पास उपलब्ध हो।
पार्टी ने आज 47 विधानसभाओं में वर्चुअल सम्मेलन करके बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश के भाजपा पदाधिकारियों के साथ विधायक, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत व ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। विधानसभा सम्मेलनों को प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने झांसी, मुकुट बिहारी वर्मा जालौन के कालपी, श्रीकान्त शर्मा चित्रकूट के मानिकपुर, भूपेन्द्र सिंह चैधरी जौनपुर के बदलापुर, सिद्धार्थ नाथ सिंह लखनऊ कैण्ट व बस्ती, डा. महेन्द्र सिंह कासगंज, ब्रजेश पाठक हाथरस के सिकन्द्राराऊ, सुरेश राणा एटा के अलीगंज, अनिल राजभर बलिया के बैरिया, राम नरेश अग्निहोत्री उन्नाव, सतीश द्विवेदी सोनभद्र के दुद्धी, अशोक कटारिया बुलन्दशहर के खुर्जा, स्वाती सिंह सीतापुर के महमूदाबाद, अतुल गर्ग कुशीनगर के रामकोला, डा. नीलकंठ तिवारी रामपुर के चमरव्वा, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय संभल के असमौली, गिरीश यादव गोरखपुर के चिल्लूपार, महेश गुप्ता ने गाजीपुर के जमनियां विधानसभा सम्मेलन में संवाद किया।
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने गोण्डा के गौरा व सहारनपुर देहात, डा. राकेश त्रिवेदी पीलीभीत, लक्ष्मण आचार्य अम्बेडकर नगर के अकबरपुर, बीएल वर्मा हापुड., प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला गाजियाबाद के लोनी, विद्यासागर सोनकर ने सुलतानपुर के लम्भुआ प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह ने मऊ के मधुवन, देवेश कोरी सिद्धार्थनगर के इटवा, प्रकाश पाल आजमगढ के सगड़ी में विधानसभा सम्मेलन में संवाद किया। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने आगरा के एत्मादपुर जबकि सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने बिजनौर के चांदपुर, डा. महेश शर्मा बाराबंकी, शिव प्रताप शुक्ला वाराणसी के रोहनियां, राजवीर सिंह लखनऊ बीकेटी, राजेन्द्र अग्रवाल फिरोजाबाद, पंकज चैधरी हरदोई के बालामऊ, डा. सतपाल सिंह मछलीशहर के केराकत, जगदम्बिका पाल मिर्जापुर के चुनार, राजेश वर्मा प्रतापगढ के रानीगंज, हरीश द्विवेदी कानपुर के कल्याणपुर तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह बांदा के नरैनी, डा. धर्मेन्द्र सिंह संतकबीरनगर के धनघटा, रजनीकान्त माहेश्वरी बदायूं के बिसौली विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…