पुलिस कार्यवाही में जनपद फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर व टाॅप-10 अपराधी गिरफ्तार लूट की मोटर साइकिल लूट के 4500 रू0 नकद, मोबाइल फोन 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस बरामद…
जनपद एटा/थाना कोतवाली देहात दिनांक 15/16.07.2020 को कालर ने फोन पर थाना कोवताली एटा पर सूचना अंकित करायी कि एक काले रंग की हीरो होंडा पैशन प्रो पर दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल , मोबाइल फोन, 4500 रू0 नकद लूट लिये है। इस सूचना पर कोतवाली देहात व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जावड़ा नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में आरक्षी महेन्द्र प्रताप घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में बदमाश जुम्मन शाह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से अन्य बदमाश फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी मोटर साइकिल, लूट के 4500 रू0 नकद, लूट का मोबाइल फोन, 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर व टाॅप-10 अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद, एटा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 19 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जुम्मन शाह निवासी ईखू जंगल थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद।
बरामदगी
1. लूट की मोटर साइकिल
2. लूट के 4500 रू0 नकद
3. लूट का मोबाइल फोन
4. 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…