गोवर्धन डीग रोड स्थित मेंहदार कुंड के सौंदर्यीकरण एवं जलभराव को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जिला पर्यटन अधिकरी डीके शर्मा, एसडीएम राहुल यादव व अन्य… 

गोवर्धन डीग रोड स्थित मेंहदार कुंड के सौंदर्यीकरण एवं जलभराव को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जिला पर्यटन अधिकरी डीके शर्मा, एसडीएम राहुल यादव व अन्य…

मेंहदार कुंड में सफाई के बाद होगा जलभराव – पर्यटन विभाग की ओर से यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोेरेशन करा चुका है सौंदर्यीकरण का कार्य गोवर्धन। अब वह दिन दूर नहीं जब राधा-कृष्ण की लीलाओं के साक्षी मेंहदार कुंड में भक्त जल्द ही आचमन व स्नान कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन की ओर से कुंड में घाटों का निर्माण, परिक्रमा मार्ग पथ, नाली निर्माण, समरसेविल पंप कार्य कराया जा चुका है। कुंड में जलभराव को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा एवं एसडीएम राहुल यादव ने निर्माणदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया। जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि कुंड में पंप सैट के साथ-साथ बरसात के पानी से जलभराव की व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि गिरिराज जी की तलहटी व उसके आसपास के कुंडों में जल संचयन योजना में जलभराव का कार्य किया जा रहा है। मथुुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा मेंहदार कुंड में बोर्ड लगाए जाएंगे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…