गोवर्धन की नंदनी गौशाला में जरूरतमंदों की मदद करते व्यास हरिदास सोमदत्त दीक्षित जी व अन्य…
नर सेवा ही नारायण सेवा हैः- सोमदत्त दीक्षित जी महाराज – जरूरतमंदों के लिए सेवा का प्रकल्प चलाया
गोवर्धन। कस्बा के सौंख बाईपास स्थित नंदनी गौशाला पर शुक्रवार को जरूरतमंदों के लिए सेवा का प्रकल्प चलाया। इस अवसर पर व्यास हरिदास सोमदत्त दीक्षित जी महाराज ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा के समान हैं। कोरोना संक्रमण काल में लगातार सेवा का प्रकल्प चलाया जा रहा है। इस अवसर पर गिर्राज गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, नंदनी गुप्ता कीर्ति, विनय गुप्ता, विनीत गुप्ता, किशोरी शरण, भगवत शरण, रुक्मणी दीक्षित, संजय बोहरा, दीपक पाराशर, छोटुभाई, अनीता दीक्षित, रेखा दीक्षित, अमित आनंद आदि थे।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…