प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आहावान पर 25 करोड़ पौधा रोपण की श्रखला मै ग्राम पंचायत आन्यौर के प्रधान प्रतिनिधि सतीश प्रधान ने ग्राम में किया पौधा रोपड़…

प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आहावान पर 25 करोड़ पौधा रोपण की श्रखला मै ग्राम पंचायत आन्यौर के प्रधान प्रतिनिधि सतीश प्रधान ने ग्राम में किया पौधा रोपड़…

गोवर्धन के गांव आन्यौर मैं ग्राम प्रतिनिदि सतीश प्रधान ने बुजुर्ग व गणमान्य व्यक्तियों के साथ पौधा रोपण किया आन्यौर के ही शंकर्षन कुंड के समीप, प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विद्यालय के प्रागंण मै व सम्पूर्ण गाम मै लगभग 3000 बृक्षारोपण किया जाएगा मुख्यमंत्री के आह्वान पर ग्राम प्रतिनिधि ने वृक्षारोपण किये और वृक्षारोपण कर स्वयं को प्रकृति की आपदा से बचाने का कार्य किया पेड़ पौधे व्यक्ति को स्वस्थ रखते हैं और साथ में ऑक्सीजन प्रदान करते हैं तथा सारी बीमारियों से रोग मुक्त रखते हैं सरकार प्रतिवर्ष नए वृक्षा रोपण कराती है इस पर सभी जगहा नए पौधे का रोपण कराया गया।।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…