गोवर्धन में निकाली गई मुड़िया शोभायात्रा में ढोल, मृदंग व मजीरे की धुन पर नृत्य करते मुड़िया संत…
गोवर्धन में निकाली गई मुड़िया शोभायात्रा में शांमिल पूज्यपाद सनातन गोस्वामी की झांकी…
गोवर्धन में निकाली गई शोभायात्रा में खूब नाचे मुड़िया संत मुड़िया मेला निरस्त होने के बाद परंपर का निर्वहन किया गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार कक निकाली गई दो शोभायात्रा में मुड़िया संत खूब नाचे। मुड़िया शोभायात्रा परिक्रमा में निकली तो स्वागत में पुष्पवर्षा होने लगी। इस बार मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त होने के बाद प्रशसन की सशर्त अनुमति के बाद मुड़िया शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बताया गया कि पांच सौ सालों से चली आ रही गुरू-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए सुबह के समय मुड़िया शोभायात्रा श्रीराधा-श्याम सुंदर मंदिर से महंत रामकृष्ण दास महाराज के निर्देशन में निकाली गई। सिर मुड़ाये मुड़िया संत हरिनाम संकीर्तन के बीच चक्लेश्वर स्थित सनातन गोस्वामी की भजन कुटीर पर नमन करते हुए हरिदेव जी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। मुड़िया शोभायात्रा मानसी गंगा की परिक्रमा करते हुए प्राचीन ऐतिहासिक स्थल चक्लेश्वर महाप्रभु जी की बैठक, दसविसा हरिदेव जी के मंदिर होते हुए सौंख अड्डा, दानघाटी मंदिर, डीग अड्डा, बरसाना रोड होते हुए पुनः स्थल पर ही संपन्न हुई।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…