ईओ व जेई को अभिलेख सहित कार्यालय में तलब किया…

ईओ व जेई को अभिलेख सहित कार्यालय में तलब किया…

इटावा/उत्तर प्रदेश-:भरथना जिलाधिकारी जेबी सिंह ने मोहल्ला गिहार नगर में निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय मुआयना का दौरान रैम्प, फर्श, टाइल्स आदि में अनियमितताएं पाए जाने पर असंतुष्टि जाहिर कर जांच कराने की बात कही। साथ ही ईओ व जेई को अभिलेख सहित कार्यालय में तलब किया। निरीक्षण के दौरान डीएम के सख्त तेवर देख मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथ-पांव फूले रहे। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर कान्हा गौशाला बनाने वाली कार्यदायी फर्म ऋषिका ट्रेडर्स को मानक विपरीत निर्माण कार्य करने के चलते नोटिस जारी किया गया है।
डीएम जेबी सिंह ने आज एसडीएम इंद्रजीत सिंह, तहसीलदार गजराज सिंह यादव आदि के साथ निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में पहुंचते ही मुख्य द्वार की रैम्प की ढलान पर नाराजगी व्यक्त कर नगर पालिका के जेई राजेश दीक्षित को रैम्प को तोड़कर पुनः बनाये जाने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने नक्शे के आधार पर बने कमरों, निर्माणाधीन गौशाला में निर्मित हो चुके कार्य का बारीकी से अवलोकन करते हुए गौवंशों के लिए तीन कतारों में बनी नादों में से एक कतार के मध्य कम दूरी पर आपत्ति जताई। साथ ही गौवंशों के गोबर, मूत्र के लिए समीप ही बनाये गए गड्ढे पर असंतुष्टि जाहिर की। निरीक्षण के दौरान डीएम का पारा उस समय और चढ़ गया, जब बनाये गए इंटरलॉकिंग के नीचे गिट्टी होने का दावा किये जाने के बाद भी खोदने पर गिट्टी नहीं मिली। बाद में कमरों के फर्श में स्टीमेट में डबल टाइल्स का स्टीमेट पास हुआ था। जबकि सिंगल टाइल्स लगे मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल से कार्य के भुगतान की जानकारी करने पर ईओ ने बताया कि 1 करोड़ 64 लाख की लागत से बनने वाली इस कान्हा गौशाला के लिए शासन द्वारा तकरीबन 83 लाख रुपये की पहली किस्त भेजी गई है। इस दौरान उप मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी डॉ. मुकेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार विशाल सिंह, सभासद प्रतिनिधि दलवीर यादव, रामजी भदौरिया, पालिका व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…