डोर टू डोर दस्तक अभियान चलाने तथा ,संचारी रोगों को शिकस्त देने के लिये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मे से ब्लाक प्रभारी नामित किया गया…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश श्रावस्ती जनपद की करीब 900 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कोरोना कहर के बीच ,संचारी रोगों को शिकस्त देने हेतु Door to Door दस्तक अभियान पर उतरी हैं।मास्क+सेनिटाइजर+ सिर के कैप व गलब्स जैसे सुरक्षा कवच से महरूम हैं।
हमें अपनी इन ग्राम देवियों को सुरक्षित रखना सर्व प्रथम आवश्यक है। शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर ,सामाजिक संस्था सदभावना,इन्हें सुरक्षा कवच उपलब्ध करायेगी।
इस हेतु आज बैठक कर ब्लाक प्रभारी नामित की गई हैं।।
इकौना से दीक्षा मिश्रा, जमुनहा से पूजा विश्वकर्मा ,भिनगा शहर से अमृता त्रिपाठी, हरिहरपुर रानी से रेमी पाठक ,सिरसिया से मनोरानी राणा व गिलौला से शांति त्रिपाठी नामित की गईं हैं।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…