दिल्ली में पहले पहुंचा मॉनसून,यूपी- बिहार में 107 की मौत…
अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट…
दिल्ली में मॉनसून अपने तय समय 27 जून से दो दिन पहले ही पहुंच गया है।वहीं,यूपी,बिहार और असम में मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है,दो दिनों में यूपी और बिहार में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने से 107 लोग मौत के मुंह में समा गए,अब मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में बिहार के 38 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।इधर,असम में ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है,यहां बाढ़ के कहर से 100 से ज्यादा गांवों के लोग परेशान हैं और करीब 40000 लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं।
भारत मौसम विभाग ने गुरुवार को यहां मॉनसून पहुंचने की घोषणा की और कहा कि मॉनसून अब आगे राजस्थान,उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्से,हिमाचल प्रदेश,पूरी दिल्ली,हरियाणा के कुछ हिस्से और पंजाब के ज्यादातर हिस्से तक पहुंच चुका है।हालांकि,राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख साथी देवी ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा,चंडीगढ़ में अगले 3 दिन में बारिश की गतिविधियां कमजोर ही रहेंगी।
दिल्ली में नहीं होगी ज्यादा बारिश
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक निजी कंपनी स्काईमेट वेदर के मुताबिक मॉनसून दिल्ली तक पहुंच चुका है लेकिन बारिश ज्यादा नहीं होगी,उन्होंने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को हल्की,कहीं-कहीं बारिश होगी,वहीं 27 और 28 जून को शुष्क मौसम बना रहेगा।हालांकि इस साल दिल्ली में मॉनसून सामान्य रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवातीय दबाव के कारण दिल्ली में मॉनसून समय से पहले पहुंच गया है,यह चक्रवातीय दबाव 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा था जिससे मॉनसून के समय से पहले पहुंचने में मदद मिली।
बिहार में 72 घंटों का अलर्ट
बिहार में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की वजह से 83 लोगों की मौत हुई है,वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के कई भागों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने एवं वज्रपात की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश व वज्रपात का ज्यादा प्रभाव नेपाल के तराई से सटे और उत्तर एवं मध्य बिहार के पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण,गोपालगंज, सिवान,शिवहर,सीतामढी,दरभंगा, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,सारण,मधुबनी, सुपौल,अररिया,सहरसा,मधेपुरा,पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में पड़ने की संभावना है।इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों में राज्य के 38 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं इस दौरान बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्र उत्तरी बिहार में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
यूपी में बिजली गिरने से 24 की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन में बारिश और बिजली गिरने की वजह से 24 लोगों की मौत हो गई है,वहीं लखनऊ में अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बिजली गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए,उन्होंने बताया कि बुधवार को बिजली गिरने से 3 लोग की मौत हो गई थी।
हरियाणा-पंजाब तक पहुंचा मॉनसून
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया, ‘मॉनसून पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों की तरफ बढ़ चुका है. मॉनसून का उत्तरी क्षेत्र नागौर, अलवर, दिल्ली, करनाल और फिरोजपुर से गुजरता है।
दोनों ही राज्यों में अधिकतम तापमान में सामान्य की अपेक्षा कुछ डिग्री गिरावट दर्ज की गई और यही स्थिति दोनों की राजधानी चंडीगढ़ में भी रही. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है. हरियाणा के नरनौल में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे हैं.
पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है,मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में हरियाणा और पंजाब के दूरदराज इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जाहिर की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…