अपराधियों पर नकेल कसनी हुई शुरू…

अपराधियों पर नकेल कसनी हुई शुरू…

एसपी के सभी थाना प्रभारियों को अपराध पर नकेल कसने के सख्त निर्देश…

शाहजहांपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. आनंद नवागत द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत शाहजहाँपुर पुलिस को अग्रलिखित सफलता प्राप्त करने के साथ करीब 45 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है !
राह चलती महिलाओं पर टिप्पणी करने वालों पर कार्यवाही
थाना कांट पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों जीशान (पुत्र) हनीफ वसीम (पुत्र) बाबू खाँ निवासीगण फरीदीपुर थाना इज्जतनगर बरेली को रास्ते में आती जाती महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया गया ।
लाक डाउन का उल्लंघन कर दुकाने खोलने वालों पर कार्यवाही
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लाक डाउन का उल्लंघन कर दुकानों को खोलने वालों के विरुद्ध सम्बन्धित थाना पर अभियुक्तगण भूपेन्द्र (पुत्र) जीत सिंह हरविन्दर (पुत्र) जीत सिंह नि0 हयातपुर थाना कोतवाली के विरुद्ध कार्रवाई
अवैध शस्त्र बरामदगी ।
थाना कांट पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- ओमवीर पुत्र नेतराम नि0 कईया कटईया थाना कांट शाह0 को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया मुकदमा पंजीकृत किया!
जुआ खेलते हुये 08 जुआरी गिरफ्तार, सट्टा पर्चीयाँ, ताश के पत्ते सहित नगदी बरामद ।
थाना रोजा पुलिस द्वारा आई.टी.आई. कालोनी व तुरकी खेडा सहित 02 स्थानों से 04 अभियुक्तों 1- कमलेश पुत्र गौतम नि0 आई.टी.आई. कालोनी थाना रोजा नीरज (पुत्र) रामदीन नि0 खीरी 3- नवी अहमद (पुत्र) बाबू शेर निवासी आदर्शनगर थाना रोजा को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तो के पास से 520 रूपये व 52 ताश के पत्ते व 280 रु0 के साथ सट्टा पर्ची बरामद कर अभियुक्तो का चालान किया गया । थाना तिलहर पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 खलील (पुत्र) लियाकत नि0 हसनपुर थाना तिलहर को 350 रु0 नगद व सट्टा पर्ची के साथ रिजवान (पुत्र) अजीम इकबाल (पुत्र) आलम ग्राम गण मोजमपुर थाना तिलहर के पास से 290 रूपये व 52 ताश के पत्ते बली (पुत्र) इकरार ग्राम चिनौर थाना सदरबाजार 5-रामवीर (पुत्र) सोमकरण ग्राम खानपुर थाना तिलहर से 2110 रु0 नकद मय सट्टा पर्ची बरामद किया गया तथा अभियुक्तो के व कर अभियुक्तो का चालान किया गया ।

2 अदद शराब भट्टी, 295 ली0 अवैध कच्ची शराब सहित 35 गिरफ्तार ।
बण्डा पुलिस द्वारा 60 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुये 06 अभियुक्त मेवाराम (पुत्र ) खरगारीलाल महेश (पुत्र) सुन्दरलाल गुरप्रीत (पुत्र) सुक्खनलाल मुन्नालाल (पुत्र) लल्लूराम ग्राम गण बरीबरा कालोनी थाना बण्डा हरिश्चन्द्र (पुत्र) बाबूराम सोमेन्द्र (पुत्र) रामनरेश ग्राम गण पसियापुर थाना बण्डा को गिरफ्तार किया गया । मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
खुटार पुलिस द्वारा अभियुक्त रामप्रसाद पुत्र कमला प्रसाद ग्राम हसंपुर खुटार को 10 लीटर
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
कांट पुलिस द्वारा अभियुक्त ओमवीर (पुत्र) नेतराम ग्राम कईया कटईया थाना कांट को 10 लीटर अवैध
शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जलालाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त जुगनू (पुत्र) रामचन्द्र ग्राम याकूबपुर थाना जलालाबाद शाह 0 को 10
लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । । इस सम्बन्ध मे थाना जलालाबाद पर मुक़दमा
पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया ।
थाना सिधौली पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त महेन्द्र पुत्र शिवलाल सत्यपाल (पुत्र )रामचन्द्र ग्राम बहलोलपुर थाना
सिंधौली शाहजहाँपुर को 15 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया ।
मदनापुर थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त मोनू (पुत्र)छंगे वरीखास थाना मदनापुर को 10 लीटर कच्ची शराब के
साथ गिरफ्तार किया गया । मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया ।
थाना खुदागंज पुलिस द्वारा अभियुक्ता विन्द्रा पत्नी मुकेश ग्राम कंजरहस्ती थाना खुदागंज को
40 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01 अदद शराब भट्टी समेत एवं इसी क्रम में अभियुक्तों ऋषिपाल (पुत्र) लालाराम निवासी भुण्डी थाना खुदागंज अखिलेश (पुत्र) सत्यपाल ग्राम मवईया थाना खुदागंज को 20 कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान किया गया ।
रौजा थाना पुलिस द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार ! पट्टे (पुत्र) नेवाराम ग्राम पसिया राजेन्द्र (पुत्र) श्यामलाल ग्राम पट्टा सिकन्दरपुर थाना रोजा सर्वेश (पुत्र)मिश्रीलाल निवासी (ग्राम) हथौडिया थाना रौजा 4- चमनलाल (पुत्र) गोविन्द ग्राम हथौडिया थाना रोजा फूल चन्द्र (पुत्र) मिलन ग्राम रोजा थाना रोजा को कुल 50 ली0 कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान किया गया ।
सदर बाजार पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- सलमान (पुत्र )अली हसन कुरैशी ग्राम मामूडी को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया ।
थाना जैतीपुर थाना पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त जयवीर (पुत्र) पुत्तू सिंह नि0 अंगरोली थाना जैतीपुर ओमेन्द्र (पुत्र )कन्हेई लाल ग्राम सलेमपुर थाना जैतीपुर झब्बू (पुत्र) मलखान ग्राम सलेमपुर थाना जैतीपुर को 10-10 ली0 कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । धारा 60 आब0 अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान किया गया ।
थाना परौर द्वारा अभियुक्त मनोज (पुत्र) सरनाम ग्राम कुण्डरिया 2- सरनपाल (पुत्र) मनोहर ग्राम खजुरी थाना परौर शाहजहाँपुर को 10-10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया ।
रामचन्द्र मिशन पुलिस द्वारा अभियुक्त गुड्डू (पुत्र) फकीरेलाल ग्राम मिश्रीपुरा थाना रामचन्द्र मिशन को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया ।
पुवायाँ पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुये 05 अभियुक्त दीपक (पुत्र) राजेन्द्र ग्राम इमलिया पुवायाँ सोनपाल (पुत्र) हरद्वारी ग्राम पटई पुवायाँ अरुण (पुत्र) रामेश्वर ग्राम पटई थाना पुवायाँ शाह0 कृष्णपाल (पुत्र) ललई ग्राम पुवायाँ सुखलाल (पुत्र) फूलचन्द्र ग्राम बिसनपुर को गिरफ्तार किया गया!
तिलहर थाना पुलिस द्वारा 01 अदद शराब की भट्टी सहित 30 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुये 03 अभियुक्तों ऋषिराम (पुत्र) जयलाल ग्राम तिलहर बाबूराम (पुत्र) रामचरन ग्राम हुसेनापुर थाना सिंधौली रामसनेही (पुत्र) तुलसीराम ग्राम कबीरचक राजकुमार (पुत्र) योगराज ग्राम खानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…