एक्शन में दिखे सपा मुखिया विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी *से निकाला…

एक्शन में दिखे सपा मुखिया विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी *से निकाला…

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूं तो लगातार भाजपा पर निशाना साधते रहते हैं।अब वह पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं ।वे लगातार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से वीडियो चैट के जरिए संवाद कर उनका हालचाल ले रहे साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का भी जानने का काम कर रहे ।।आज मध्यप्रदेश राज्य सभा चुनाव में उनकी ही पार्टी के विधायक ने भाजपा के पक्ष में वोट कर दिया ।यह खबर सामने आते ही अखिलेश यादव एक्शन में आ गये और राजेश शुक्ला जो कि मध्यप्रदेश के बिजवार से सपा विधायक हैं ।पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया ।बता दें सपा के एक और बसपा के दो विधायकों ने भाजपा के पक्ष में वोट किया ।जिसका नतीजा यह रहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा दो सीटें जीतने में कामयाब रही जबकि कांग्रेस एक सीट ही पाई ।सपा विधायक के भाजपा के पक्ष में जाने से पार्टी की किरकिरी हो रही है ।डैमेज कंट्रोल करने के लिए सपा मुखिया ने ये कठोर कदम उठा कर ये संकेत दिए कोई भी पार्टी के खिलाफ जायेगा तो उसके साथ भी यही हो ।।

राकेश वर्मा बब्बू की रिपोर्ट…