पीड़ित महिला ने छेड़छाड़ के मामले में ससुर पर दर्ज कराया था मुकदमा…

पीड़ित महिला ने छेड़छाड़ के मामले में ससुर पर दर्ज कराया था मुकदमा…

पुलिस ने मामले को डाला ठंडे बस्ते में पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर रही भटक…

मोहनलालगंज/लखनऊ मोहनलालगंज पुलिस अपराधियों पर इस कदर मेहरबान है कि अब अपराधी बेखौफ होकर के बाहर घूमते हैं और पीड़ित को दर बदर न्याय के लिए भटकना पड़ता है। क्षेत्र में आए दिन घटित हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के बजाय पुलिस अपराधियों पर मेहरबान हो चुकी है। फरियादी समस्या लेकर थाने जाता है तो डांट मिलती है पर अपराधी यदि थाने पहुंचता है तो पुलिस उसकी मेहमाननवाजी में कमी नहीं करती।
क्या है पूरा मामला
मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसके ससुर आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ किया करते हैं। विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति व ससुर गाली गलौज करने के साथ ही उसे प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन सुलह समझौता हो जाने की वजह से फिर से अपने ससुराल में आकर रहने लगी। लेकिन उसके ससुर ने महिला से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। विवाहिता ने जब यह बात अपने पति को बताइए तो उसने उल्टा विवाहिता कोई पीटना शुरू कर गाली गलौज करने के साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। किसी तरह डरी सहमी विवाहिता ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन इन सबके बावजूद भी मोहनलालगंज पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है आरोपी अभी तक खुलेआम घूम रहा है। व पीड़िता ने के लिए दर बदर भटक रही है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…