ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना धरती पर हरियाली बढ़ाने की मुहिम अत्यंत सराहनीय…

ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना धरती पर हरियाली बढ़ाने की मुहिम अत्यंत सराहनीय…

वृक्ष स्वच्छ जीवन का आधार प्रत्येक स्तर पर वृक्षारोपण की आवश्यकता…

बाराबंकी। वृक्ष स्वस्थ जीवन का आधार हैं। आज प्रत्येक स्तर पर वृक्षारोपण की आवश्यकता है।
ग्रामीण युवाओं को हरियाली के प्रति प्रेरित कर ग्रीन गैंग, पर्यावरण सेना द्वारा धरती पर हरियाली बढ़ाने की मुहिम अत्यंत सराहनीय है।
सोमवार को ग्रीन गैंग दादरा टीम द्वारा मास्क वितरण कार्यक्रम का नीम वृक्षारोपण के साथ शुभारंभ करते हुए एसो0 प्रोफेसर डॉ मिर्ज़ा शहाब शाह विभागाध्यक्ष कामर्स का0सु0 साकेत पी जी कालेज अयोध्या, पूर्व कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या ने उक्त विचार रखे। श्री मिर्जा ने ग्रामीण युवाओं द्वारा स्वयं मास्क बनाकर वितरण करने हेतु उत्साहवर्धन स्वरूप 500 रुपये प्रदान कर बधाई दी। ग्रीन गैंग संचालक प्रदीप सारंग के निर्देशन में लगातार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
दादरा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रजत बहादुर वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर फतेह बहादुर वर्मा पर्यावरण सैनिक कुलदीप कुमार, रविराज, नवनीत, आशीष,आदित्य, राघवेंद्र, सत्येंद्र, विशाल नाग, राहुल, जयसिंह, सहदेव आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…