भरथना थाना पुलिस को मिली सफलता…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना जिले में वाहन चोरी के विरूद्ध एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में थाना भरथना पुलिस ने चोरी की एक मोटर साइकिल व अवैध असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि क्षेत्र के गांव नगला बाछल रौरा निवासी अमन पुत्र अजय उर्फ एजेंट सिंह यादव को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर भरथना-ऊसराहार मार्ग स्थित अन्हैया नदी पुल के समीप रात को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई मनोज कुमार व हमराहियों को सफलता मिली।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…