विकास भवन के कर्मचारियों में करोना का खौफ 80 कर्मचारियों के सैम्पल लिये…

विकास भवन के कर्मचारियों में करोना का खौफ 80 कर्मचारियों के सैम्पल लिये…

मुजफ्फरनगर। शहर के कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला निवासी एक महिला की मौत के बाद शुक्रवार को उसके ११ परिजनों के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम विकास भवन के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करने पहुंची जहां 80 कर्मचारियों के सैम्पल लिये गये।
विकास भवन में डीपीआरओ कार्यालय के एक लिपिक की मां पिछले हफ्ते कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी, बाद में उक्त महिला की मृत्यु हो गई थी। महिला की मौत के बाद परिवारजनों के सैम्पल लिये गये थे, जिसमें उक्त कर्मचारी समेत ११ परिजन कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद से विकास भवन के कर्मचारियों में हडकम्प मचा हुआ था। इसके चलते कल कर्मचारियों ने काम करने से भी इंकार कर दिया था। प्रशासन के निर्देश पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विकास भवन पहुंचकर वहां कर्मचारियों के सैम्पल लेने के साथ-साथ सेनेटाईजेशन अभियान भी चलाया।

पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…