अब बिना मास्क लगाये बाहर घूमने पर लगेगा जुर्माना-चौकी इंचार्ज जरवल…
सभी दुकानदार समय से दुकान खोले बस समय से बंद करें वह सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करें-जरवल चौकी इंचार्ज…
जरवल बहराइच-जरवल चौकी इंचार्ज मोहम्मद अफजल खान ने कहां कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मास्क सभी लोग लगाये जो लोग अमल नही करेगें और बिना मास्क के बाहर घूमते पाये जाने तथा बाईक पर भी दूसरी सवारी बैठाने पर सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना वसूला जायेगा।
सरकार के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही के लिए चेतावनी दी। नवांगतुक जरवल चौकी इंचार्ज मोहम्मद अफजल खान इसकी जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से जरवल में फ्लैग मार्च की जरवल बाजार का भ्रमण कर जायजा लिया। नगर भ्रमण कर बिना मास्क लगाने तथा बिना किसी कार्य के घूमने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रखकर भारत सरकार, प्रदेश सरकार के प्रोटोकाॅल के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी सभी दुकानदार अपने समय अनुसार दुकान खोलें और शोशल डिस्टेन्सिग बनाकर ही ग्राहकों को सामान दे। नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल सतबीर कुमार कांस्टेबल जावेद अहमद कांस्टेबल दिलीप यादव रहे मौजूद।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…