लोन पर लिए गए ट्रैक्टर को धोखे से बेचनें वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा हौसला प्रसाद की देख रेख में थाना मल्हीपुर टीम द्वारा लोन पर लिए गए ट्रैक्टर को छल से बेच कर आपराधिक न्यास भंग करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से मुकदमे से संबंधित 01 अदद ट्रैक्टर पावर ट्रैक 439 वाहन संख्या UP46J7725 को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद वर्मा उपरोक्त को मय माल बरामदगी ट्रैक्टर उपरोक्त की विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…