महामारी कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों की ओपीडी सेवाएं बंद कर दी…
फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:– महामारी कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों की ओपीडी सेवाएं बंद कर दी थी। जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। गैर प्रांतो मंे फंसे श्रमिकों के वापस आने पर जनपद के लोहिया अस्पताल की ओपीडी में फ्लू काॅर्नर में देखा जा रहा है। व अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद है। उधर महिला चिकित्सालय में ओपीडी चालू हो जाने से प्रसुताओं की भीड जुटने लगी है। वहीं चिकित्सक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर प्रसुताओं को उपचार मुहैया करा रहे है। पुरूष ओपीडी में मरीजों को उपचार के अभाव में भटकना पड रहा है।
डाॅ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में केवल बाहर से आए भारतीय श्रमिकों को ओपीडी में बने फ्लू काॅर्नर में देखा जा रहा है। यदि किसी श्रमिक को दिक्कत नजर आ रही है तो उसे मिशन अस्पताल में क्वारेंटीन के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा अन्य सारी सेवाएं ओपीडी में बंद है। जिस कारण दवा लेेने आए लोगो को बैरंग वापस लौटना पड रहा है। बीती 24 मई को शासन द्वारा सर्जिकल ओपीडी चालू करने के आदेश हुए थे। इसके अलावा पूरी ओपीडी बंद है। आज ओपीडी में केवल कुत्ते काटे के इंजेक्शन लगाए गए है। उधर महिला चिकित्सालय में बनी ओपीडी मे बैठकर चिकित्सक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर प्रसुताओं का उपचार कर रहे है।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…