*बसपा के पूर्व विधायक के हिस्ट्रीशीटर भाई ने पत्नी को गोली से उड़ाया*

*ब्रेकिंग*

*बसपा के पूर्व विधायक के हिस्ट्रीशीटर भाई ने पत्नी को गोली से उड़ाया*

*पहले भी कई बार हो चुकी है गिरफ्तारी*

*23 मार्च 2019 को पुलिस ने अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया था* 👆

*लखनऊ/गाजियाबाद।* गाजियाबाद की मुरादनगर विस सीट से बसपा के पूर्व विधायक रहे वहाब चौधरी के हिस्ट्रीशीटर भाई आस मोहम्मद ने आज अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई, हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस व अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। मृतका के पति आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। आस मोहम्मद की पहले भी कई बार गिरफ्तारी हो चुकी है, 23 मार्च 2019 को भी चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया था।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*