लॉकडाउन-4 — दस बजे से खुलीं दुकानें, शहर में भारी भीड़ जमकर उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां…
मुजफ्फरनगर लॉकडाउन के चौथे चरण में जनपद में दी जा रही लगातार ढील कोरोना वायरस को आमंत्रित कर रही है। सुबह दस बजे बाजार खुलते ही शहर की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। वहीं, शाम सात से सुबह सात बजे तक घर से न निकलने के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है।
जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन लगातार लॉकडाउन में ढील देता जा रहा है। ईद से पहले प्रशासन द्वारा सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसके तहत मंगलवार को दुकानें खुलने से पहले ही बाजार में भीड़ जा पहुंची। शिवचौक, भगतसिंह रोड, प्रकाश चौक, अंसारी रोड समेत अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। ई-रिक्शाएं और छोटे वाहन भी सड़कों पर घूमने लगे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम हो गई। मुख्य बाजारों में लोग लगातार एक-दूसरे से सटकर घूमते व दुकानों पर पहुंचते रहे। वहीं, प्रशासन द्वारा शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक शहर में किसी के भी घर से नहीं निकलने के नियमों की भी जमकर अवहेलना की जा रही है। शाम को सात बजे के बाद और सुबह सात बजे से पहले ही लोगों की भीड़ शहर में पहुंच जाती है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…