*आग का कहर 2 साल की बेटी मोनिका की आग से जलकर दर्दनाक मौत‌*

*आग का कहर 2 साल की बेटी मोनिका की आग से जलकर दर्दनाक मौत‌*


*कांसगंज/उत्तर प्रदेश* थाना सहावर अंतर्गत ग्राम धनसिंहपुर में लगी आग भयानक आग लगने से 2 साल की बेटी मोनिका की आग से चलकर दर्दनाक मौत हुई पड़ोस में लगी हुई तीन बुर्जी भी जलकर खाक,सभी लोग अपने काम में लगे हुए थे संजय बाल्मीक की बेटी मोनिका अपने घर पर खेल रही थी तभी अचानक संजय बाल्मीक के घर में आग लग गई आग की तेज लपटों के अंदर मोनिका घिर गई जो खुद को नहीं बचा सकी आग को देखकर सभी गांव वाले पानी की बाल्टियां लेकर के दौड़े सभी का यही प्रयास था के मोनिका जीवित निकल आए जब तक गांव वालों ने आग पर काबू पाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी मोनिका जलकर एक जली हुई लकड़ी के समान हो गई गांव वालों ने पुलिस को भी फोन किया जिससे फायर बिग्रेड की गाड़ी आकर के आंच बुझा सके लेकिन आग बुझाने को कोई भी गाड़ी नहीं आई मौके पर पुलिस की गाड़ी आई और मोनिका के जले हुए सबको अपने कब्जे में लिया संजय बाल्मीक का परिवार काफी गरीब है जो झोपड़ी में रह करके गुजारा करते थे बेटी के साथ साथ आग ने आशियाने को भी उजाड़ दिया घर में रखा हुआ सारा सामान जल करके खाक हो गया नहीं पहने नहीं कुछ रहा नहीं खाने को कुछ रहा इस आग ने हंसता खेलता हुआ परिवार उजाड़ दिया हंसती खेलती हुई मोनिका को आग ने निगल लिया मोनिका की मां रो रो कर कह रही थी मेरा सब कुछ जल जाता मेरी मोनिका बच जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेरी गुड़िया हमेशा के लिए मुझसे दूर हो गई अब मैं अपनी गुड़िया को कहां पर ढूंढूं मेरी गुड़िया कहां मिलेगी मोनिका की मां रोते-रोते कई बार बेहोश भी हुई थी पुलिस वाले और गांव वाले बार-बार मोनिका की मां को समझा रहे थे मोनिका की मां यही कह रही थी मेरी बेटी मुझे दे दो आखिर क्या कसूर था मेरी गुड़िया का जो भगवान ने मुझसे छीन लिया मेरी मोनिका मेरा खिलौना थी भगवान यह कैसा अन्याय मैंने क्या बुरा किया जो मेरी गुड़िया मुझसे छीन ली मेरी जान ले लो मेरी गुड़िया को जिंदा कर दो गांव वालों के भी इसे दर्दनाक हादसा देख कर के आंसू नहीं रुक रहे थे एक निवेदन अपने छोटे बच्चों को हमेशा अपने नजरों के सामने रखें जिससे ऐसा हादसा ना हो पाए।

*संवाददाता मुकेश यादव की रिपोर्ट*