*एसडीएम राहुल यादव,व क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह,ने एसओ गोवर्धन लोकेश भाटी के साथ मिलकर*

*एसडीएम राहुल यादव,व क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह,ने एसओ गोवर्धन लोकेश भाटी के साथ मिलकर*

*गोवर्धन के बाजारों का किया निरीक्षण किया और साथ मे कई दुकान स्वामियों के काटे चालान*


*मथुरा/उत्तर प्रदेश* कस्बा गोवर्धन के बाजारों को प्रशासन और व्यापार मंडल ने खुलवा कर जहां आम जनता और व्यापारी वर्ग को थोड़ी राहत देने की कोशिश की वहीं इसके कुछ विपरीत परिणाम भी देखने को मिले कई जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे गये। जिसके चलते एसडीएम राहुल यादव और क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने सख्ती बरतते हुए नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ बाजारों का भ्रमण किया और सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के चालान काटे वही पुलिस द्वारा कुछ दो पहिया वाहन चालकों के भी चालान काटे गये। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि दुकानों पर सैनिटाइजर ना रखने वाले मास्क न लगाने वाले तथा अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों के चालान काटे गए हैं जिससे आगे के लिए वह इसकी उपयोगिता को समझें साथ ही दुकानों को खोलने के असमंजस की स्थिति पर उन्होंने कहा कि अभी 31 मई तक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन अगर कोई समस्या है तो व्यापारियों के साथ एक बार फिर बैठ कर उसका हल निकालने की कोशिश की जाएगी।

संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट