मुजफ्फरनगर में ईद के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने 10:00 बजे से 4:00 बजे तक सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें खोल ने की दी गई छूट…
जनपद मुजफ्फरनगर में जगह-जगह लग रहा है जैसा मेला लग रहा हो जिसमें भारी संख्या में लोग दिखाई दिए…
तो वही बाजारों में सामान खरीदने हाय लोगो मे कोइ सोशल डिस्टेंडिंग नही दिखा…
सोशल डिस्टेंडिंग ओर मार्क्स लगाकर घर से निकले चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते ऐसा कहा गया था पर बावजूद इस के लोगो पर इसका नही हुआ कोई असर,
लगभग 2 महा से लोग कोरोना से जंग जीतने में लगे हुए थे सब बाजार मार्केट बंद कर अपने घरों में ही रह रहे थे पर आज कहीं प्रशासन द्वारा छूट दिए जाने के बाद इस भीड़ को देखते हुए लगता है कि कहीं कोरोना जनपद के लिए कोई बड़ी बात ना बन जाए, जहां पूरे देश में 24 घंटे पर 6700 नए मामले आए हैं अब तक का टूटा रिकॉर्ड कहीं आने वाला समय और गहरा तो नहीं होने वाला इस वक्त क्रोना से पीड़ित लोगों की संख्या 131000 800 पर पहुंच चुकी है अब सोचने वाली बात यह है जनता इससे कहां तक सबक लेती है या अपनी मस्ती में मस्त रहती है।
पत्रकार कबीर रिज़वान की रिपोर्ट…