कोरोना महामारी व लॉक डाउन मे गरीब असहाय की सेवा मे जुटे कांग्रेस नेता मशहूर अली…
मां के हाथ गरीब, मजदूर, असहाय जरूरतमंदों मे बाटा खाद्य सामग्री…
सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़।कोरोना महामारी व लाकडाऊन मे गरीबों के मसीहा शोहरतगढ़ विधान सभा कांग्रेस नेता मशहूर अली ने अपने निजी आवास पर राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया
आपको बता दें कांग्रेस पार्टी के आरटीआई प्रदेश उपाध्यक्ष मशहूर अली ने अपनी मां के हाथों से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये रमजान महीने मे दो सौ से अधिक महिलाओं पुरुषों में खाद्य सामग्री का वितरण कराया।
राशन बितरण के दौरान काँग्रेस नेता मशहूर ने कहा कि लॉक डाउन व कोरोनो महामारी को देखते हुए शोहरतगढ़ विधान सभा के गरीब व असहाय लोगों को चिन्हित कर उन्हें राशन दिया जा रहा हैं ताकि लॉक डाउन में उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनकी मदद की जा सके।
वही मशहूर अली ने कहा कि जरूरतमंदो असहायों को राशन पहुँचाना हमारा प्रथम लक्ष्य है। पार्टी द्वारा प्रियंका गांधी अजय लल्लू जी का निर्देश भी मिला है कि जहां भी आपको जरूरत मंद मिले आप उनकी मदद करे।
इसी क्रम मे आज शोहरतगढ़ विधान सभा के कापियां सेमरियाव आदि गांवों के गरीब असहाय मजबूरों मे राशन वितरण किया गया है।
गुड़िया देवी ने बताया कि लॉक डाउन व कोरोना महामारी के बीच रोजी रोटी का संकट हो गया है। इस दौरान हम गरीबों के मसीहा मशहूर अली भैया कांग्रेस नेता ने अपने सहयोग से हमें राशन सामग्री देकर हमारी मदद किये है।
मशहूर अली ने आगामी ईद त्यौहार को लेकर शोहरत गढ़ विधान सभा क्षेत्र के सभी लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग शासन- प्रशासन का सहयोग करते हुये अपने घरों मे ही नमाज अदा करें।
संवाददाता असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…