मुजफ्फरनगर मैं झांसी की रानी चौराहे पर ठेले लगाने को लेकर आपस में हुई कहासुनी…
थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाया…
मुजफ्फरनगर।लॉक डाउन में समय सीमा मिलने पर शहर में भीड़ भाड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस की तो धज्जियां उड़ ही रही है तो वही दुपहिया वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था भी रेंग रही हैं तथा पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों की मिलीभगत से फुटपाथ से लेकर सड़क तक पर अवैध कब्जों के कारण चलना भी दुश्वार हो गया है।
झांसी की रानी चौराहे पर आज उस समय भीड़ इखट्ठी हो गई जब सड़क पर ठेले लगाने को लेकर दो ठेले वाले आपस में भीड़ गए ओर थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी को आकर कानून व्यवस्था संभालनी पड़ी,यह खड़े ठेले पार्किंग में खड़े होते हैं जिस कारण हर समय जाम की स्थिति रहती है। सड़क पर चलने तक की जगह न होने के कारण गाड़ियां रेंगती रहती हैं कई बार टक्कर लगने के कारण कहासुनी के साथ ही मारपीट भी हो जाती है। इसके बावजूद नगर पालिका व जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे रहते हैं!विदित हो कि पूर्व में रहे सिटी मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा ने यह सभी पार्किंग में खड़े ठेलों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर आमजन को निजात दिलाई थी तथा सड़के चौड़ी नजर आने लगी थी लेकिन अब फिर से यह पार्किंग में ठेले लगने शुरू हो गए,जिसपर अब ने तो प्रशासन की नजर पड़ती और न ही पुलिस की,जब कि चौराहे के पास पुलिस खड़ी रहती है तथा यातायात संभालने के लिए ट्रैफिक कर्मी भी तैनात रहते हैं। आज छूट मिलने के साथ ही लोग बाजार में टूट पड़े जैसे बरसों बाद बाजार देखा है।
पत्ररकार कबीर रिजवान की रिपोर्ट…