समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने मुज़फ्फरनगर की जनता से…

समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने मुज़फ्फरनगर की जनता से…

कोरोना वायरस के मद्देनजर एक जरुरी अपील मीडिया के माध्यम से की…

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज से ईद के मद्देनजर कहा कि जिस प्रकार पिछले दो माह से मुज़फ्फरनगर की अवाम हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए लॉक डाउन के नियमो का पालन करती आ रही है उसी प्रकार मुस्लिम समाज के लोग ईद के दिन भी सावधनी तरीके से अपने इस त्यौहार को मनाए और जितना हो सके अपने घरों पर ही मौजूद रहे,वही ईद के मौके पर नहीं होने दी जाए पोली पेक दूध वे खुले दूध की कालाबाजारी अगर कोई दुकानदार पॉली पैक दूध प्रिंट रेट से ऊपर बेंचता पाया जाए तो उसके खिलाफ होनी चाहिए सख्त से सख्त कार्रवाई। ईद के कारण बाजार में दूध की किल्लत ज्यादा होती है ऐसे में पॉली पैक दूध वे खुले दूध की कालाबाजारी खुले धड़ल्ले से होती है ना तो ऐसे दुकानदारों को किसी का डर होता है और ना ही किसी किस्म की रोक टोक होती है और अगर कोई ग्राहक हिम्मत जुटाकर इस कालाबाजारी पर आवाज उठा भी लेता है तो दूध कम होने के कारण उसको लाइन में सबसे पीछे खड़ा कर दिया जाता है जिसको देखकर और कोई ग्राहक कालाबाजारी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता ऐसे में महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी
ने प्रशासन से अपील की है दूध की कालाबाजारी रोकी जाए और जो दुकानदार प्रिंट रेट से ऊपर दूध बेचता पाया जाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा है इस भयंकर महामारी कोरोना मैं पहले ही लोग तंगी से बहुत परेशान और बुरे हाल है और ऐसे में कुछ दुकानदार दाओं लगाए बैठे हुए के कब ईद आए और कब हम दूध की कालाबाजारी शुरू करें प्रशासन को इस पर भी ध्यान देना चाहिए।
मुजफ्फरनगर की जनता से अपील है कि वह भी मिल जुलकर हिंदू मुस्लिम भाई ईद के त्यौहार को मनाएं साथ ही जिला प्रशासन से निवेदन है कि बिजली पानी और सफाई की व्यवस्था की जाय।

पत्रकार कबीर रिजवान की रिपोर्ट…