यूनिफॉर्म सिलाई इच्छुक सदस्यों की सूची तैयार की जाए- डीएम…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से उन्हें यूनीफार्म सिलाई की जानकारी दी जाये तथा इच्छुक सदस्यो की सूचीं तैयार की जाये, सूचीं तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि महिलाये सिंलाई का कार्य में भिज्ञ ,प्रशिक्षित हो, यूनीफार्म सिंलाई हेतु इच्छुक स्वयं सहायता समूह की सदस्यें से सैम्पिल के तौर पर एक-एक डेस सिलवाकर अच्छे समूहों की सदस्यों का चयन किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों हेतु यूनीफार्म सिंलाई का कार्य कराये जाने के संबंध मे आयोजित बैठक में दिये। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि विकास खण्ड महेबा,भर्थना ,ताखा के अर्न्तगत संचालित प्राथमिक विद्यालयो का चयन कर लगभग 25 हजार छात्रों की सूची उपलब्ध करायी जाये। यह सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये ताकि शासन द्वारा धनराशि प्राप्त होने पर यूनीफार्म हेतु कपड़ा क्रय कर ड्रेश की सिंलाई का कार्य तत्काल शुरू कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहो की जो सदस्य सिलाई का कार्य करना चाहती है परन्तु सिंलाई कार्य में दक्ष नहीं है उनका आरसेटी, डीडीयूजीकेवाई जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से भारत सरकार द्वारा निर्धारित नार्म्स के अनुसार प्रशिक्षण कराया जाये। ताकि विद्यालयो में शिक्षण कार्य प्रारभ्भ होते ही जल्द से जल्द शासन द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष यूनीफार्म सिलाई का कार्य पूर्ण कराया जा सके। बैठक में सीडीओ राजा गणपति आर, डीसीएनआरएलएम बृज मोहन अम्बेड, बीएसए अधिकारी अजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…