मुजफ्फरनगर के व्यापारियों की मांगे करी जिला प्रशासन ने स्वीकार…
व्यापारियों में खुशी की लहर अब इस प्रकार करेंगे व्यापारी काम…
हफ्ते में 3 दिन खुलेंगे कॉस्मेटिक सर्राफा जूते और रेडीमेड की दुकान…
मुजफ्फरनगर- शहर में कुछ और दुकाने तीन दिन खोलने पर सहमति बन गयी है | सिटी मजिस्ट्रेट अतुल सिंह ने बताया कि आज व्यापारियों के साथ उनकी बैठक हुई थी जिसके बाद हफ्ते में 3 दिन शहर में कपडा,रेडीमेड,सर्राफा और साइकिल की दुकान भी खोलने की सहमति बन गयी है |इस पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी अपनी सहमति व्यक्त कर दी है।ये दुकाने गुरुवार,शुक्रवार और रविवार को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी,श्री सिंह ने कहा कि इन दुकानों को खोलने के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना दुकानदारो की जिम्मेदारी होगी,सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा,बिना मास्क वाले को कोई सामान नहीं बेच पाएंगे, अगर ऐसा हुआ तो दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
पत्रकार कबीर रिजवान की रिपोर्ट…