परिवारिक रंजिश के चलते कहासुनी में चली गोली एक व्यक्ति की मौत…

परिवारिक रंजिश के चलते कहासुनी में चली गोली एक व्यक्ति की मौत…

परिवार में मचा कोहराम…

निगोहां/लखनऊ: निगोहां क्षेत्र के ब्रह्मदासपुर गांव में मंगलवार की देर शाम को गन्दा पानी महिला के द्वारा परिवार के सदस्य के शरीर पर डालने के विवाद में परिवार के ही दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया। वहीं दोनों पक्षों से ईंट पत्थरों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गई । ईंट पत्थरों व लाठी-डंडों के चलने के साथ ही एक पक्ष से फायरिंग की गई। ईंट पत्थर चलने से दो महिलाएं बुरी तरह जख्मी हों गई , साथ ही लाइसेंसी हथियार की फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, पेट में गोली लगने से इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। बाकी दो घायल महिलाओं को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है , जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ितों का आरोप है कि काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची । सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

निगोहां के ब्रह्मदासपुर गांव निवासी राजीव शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह घर से बाहर बने हाते में अपने जानवरों को चारा पानी के लिए जा रहा था तभी रेनू शुक्ला ने हमारे ऊपर गन्दा पानी डालने का आरोप लगाया । पानी डालने को लेकर परिवार में ही दो पक्षो के बीच पहले कहासुनी शुरू हुई, जिसमें राकेश, सतीश, अजय, पंकज, राहुल सहित रेनू ने एक साथ ही ईंट पत्थरों व लाठी डंडों से वार कर दिया। उसके बाद चचेरे भाई सतीश ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से फायर कर दी जिस पर मेरे भाई अनिल शुक्ला (50) के पेट में गोली लग गयी। वहीं अरुणा शुक्ला के सिर पर चोट के साथ पैर फैक्चर होने की आशंका है , मेरी पत्नी कल्पना के पेट में गम्भीर चोंटे आईं हैं । आरोप है कि कंट्रोल रूम की सूचना के बाद भी काफी देर तक मौके पर पुलिस नहीं पंहुची। इसके बाद राजीव शुक्ला ने निगोहां थाने पहुच कर कार्रवाई की मांग की तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । ग्रामीणों के मुताबिक अनिल शुक्ला और सतीश शुक्ला के बीच पिछले काफी दिनों से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था।मंगलवार को देर शाम करीब 6.30 बजे दोनो पक्षो में विवाद शुरू हुआ और दोनो तरफ से ईंट पत्थर चलना शुरू हुआ।आरोप है कि इसके बाद सतीश ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से फायर कर दी। जिसमें अनिल शुक्ला (50) गंभीर रूप से जख्मी होकर मौके पर गिर पड़े , जिनकी बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अरुणा शुक्ला के सिर में चोट और पैर फैक्चर हो गया , पीड़ित की पत्नी कल्पना के पेट में चोट आई है, वही भतीजे का इलाज चल रहा हैं। घटना के बाद गांव में तनाव के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया । बुधवार की सुबह अनिल शुक्ला की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया । इंस्पेक्टर निगोहां प्रेम सिह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर दी गई है कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…