एक सरकारी संविदा विशेषज्ञ डाक्टर कोरोना पाजिटिव मिलने से हडकंप…
ग्रीन जोन से जिला बन सकता है ऑरेंज जोन…
लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:- जिला अस्पताल के संविदा विशेषज्ञ मनोचिकित्सक डाक्टर की कोविड 19 कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल ने बताया कि वह इस समय सीएमओ से सम्बद्ध थे ।आने वाले प्रवासी श्रमिको की जांच टीम में थे।आज कुल 9 रिपोर्ट आईं 8 नेगेटिव हैं केवल एक पाजिटिव है।बताते चले कि उक्त चिकित्सक मूलतः लखनऊ के रहने वाले है।सीतापुर जनपद के खैराबाद कस्बे के बी0सी0एम0 हास्पिटल कैम्पस मे निवास करते है। उनकी पत्नी भी डाक्टर हैं।उनके सम्पर्क मे आये हुये सभी हास्पिटल कर्मियों की जांच कराते हुये क्वारेन्टाइन किया गया है।डाक्टर अखिलेश लखीमपुर में मोहल्ला रामनगर में रहते है इस लिये पूरे मोहल्ले को ही सैनेटाइज किया जा रहा है। निदान हास्पिटल में भी डॉ शुक्ला ओपीडी के मरीज देखते थे। निदान हास्पिटल के मरीजों को बाहर निकाल कर अनयत्र कोरेंटाइन किया गया है और निदान हास्पिटल भी सील कर दिया गया है ।
यह डाक्टर लखीमपुर की वेदांता अल्ट्रासाउंड लैब में भी जाते थे।अब वहां भी हडकंप मचा हुआ है।अभी हाल में इन्ही डाक्टर ने सीएचसी पसगवां का निरीक्षण भी किया था। जिसके चलते इनके टच मे आने वाला पसगंवा सीएचसी स्टाफ के लोग भी दहशत मे आ गये हैं अब उनकी सबकी जांच होगी
डाक्टर् अखिलेश और कहां कहां बैठते थे इसकी जानकारी ली जा रही है कितने लोग उनके संपर्क मे आये होंगे इसकी भी जानकारियां जुटाई जा रही है,अब जनपद को मिल रही ग्रीन जोन की रियायतें प्रतिबंधित की जा सकती हैं।
वैसे यह फैसला केंद्र ही कर सकता है कि अब जिले को ग्रीन जोन मे रखा जाये या आरेंज जोन मे पुन: वापस कर दिया जाये
फिलहाल इस घटना से जिले मे तीन महीने से लाकडाउन झेल रहे आम नागरिक काफी व्यथित हैं। लोगो का कहना है कि लगभग फरवरी से ही कामधाम सब बंद है अब 25 जून से वरसात का मौसम प्रारम्भ हो जायेगा तब बरसात के चलते कामधाम नहीं हो पायेगा
रोजी रोटी कैसे चलेगी कैसे जलेगा घरो मे चूल्हा।मुबंई व सहारनपुर से लाये गये व निघासन मे क्वारेंटाइन किये गए दो मजदूरो की हालत विगडी जिनका सैम्पल जांच के लिये भेजने के साथ ही उनके साथ क्वारेंटीन किये गये पंद्रह अन्य मजदूरो के सैंपल भी जांच को भेजे जायेगे।
कई माह बाद अब जाकर थोडा उम्मीद जगी थी कि एक आध महाने कुछ काम कर लिया जायेगा पर डाक्टर साहब के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद जिले मे कामधाम की उम्मीदो पर पानी फिर गया है।
पत्रकार देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट…