उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर भिक्षा कार्यक्रम स्थगित…

उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर भिक्षा कार्यक्रम स्थगित…

कानपुर : उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप एवं आश्वासन पर वित्तविहीन शिक्षकों को राहत देने संबंधी भिक्षा कार्यक्रम स्थगित किया गया और माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उपमुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा व जिलाधिकारी कानपुर नगर महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया। उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हरिशचंद दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में प्रेषित की है।,विज्ञप्ति के अनुसार वित्तविहीन शिक्षकों की आजीविका की विभीषिका को देखते हुए सरकार स्तर से राहत दिए जाने का अनुरोध किया था। और 11 मई 2020 को सुबह 11:00 बजे अपने-अपने घरों से माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अन्य अधिकारियों के सम्मुख भिक्षाटन का कार्यक्रम निश्चित किया था।10 मई 2020 को देर रात उच्च अधिकारियों द्वारा समस्याओं पर समाधान तथा वित्तविहीन शिक्षकों को राहत देने संबंधी संगठन की प्रार्थना पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया, जिस पर संगठन ने भिक्षाटन कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया और ज्ञापन प्रेषित किया है। (हरिश्चन्द्र दीक्षित)

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…