प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा: वित्त मंत्री देंगी कल से विस्तृत जानकारी

*देश में लाॅकडाउन- 4 भी लागू होगा. . . . . .*

*प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा: वित्त मंत्री देंगी कल से विस्तृत जानकारी*

*नरेंद्र मोदी ने कहा- संकट अभूतपूर्व, पर हमें थकना और हारना नहीं है: आर्थिक पैकेज से सभी सेक्टर का विकास होगा*

*संकट के दौर में देश को आगे बढ़ाना जरूरी, बड़े से बड़े ब्रांड पहले लोकल थे*

*लाॅकडाउन का चौथा चरण नए नियमों वाला होगा, इसकी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी*

*नई दिल्ली।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि एक वायरस ने दुनिया तहस-नहस कर दी। भारत में अनेक परिवारों ने अपने स्वजनों को खोया है। उन्होने कहा कि संकट अभूतपूर्व है परन्तु हमें थकना, हारना नहीं है। भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया, आज रोज 2 लाख पीपीई किट और एन95 मास्क बन रहें हैं। इससे पहले भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मानव जाति के कल्याण में भारत बहुत कुछ कर सकता है। भारत विकास की ओर सफलता के साथ बढ़ रहा है।
उन्होने कहा कि दुनिया ने भारत के कामों की तारीफ की है। हमारे पास दुनिया का सबसे अच्छा टेलैंट मौजूद है, खान लें तो कोई काम, लक्ष्य असंभव नहीं है। हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।
भारत की अर्थव्यवस्था पांच पिलरों पर खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि ये पैकेज 20 लाख करोड़ का होगा।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*