लोगों के साथ जानवरों की सुरक्षा के लिए भी सदैव तत्पर इटावा पुलिस…

लोगों के साथ जानवरों की सुरक्षा के लिए भी सदैव तत्पर इटावा पुलिस…

नाले में फंसी गाय को सर्च ऑपरेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: विकासखंड बढ़पुरा उदी मोड़ चौराहे पर सड़क से थोड़ी दूरी पर नाले में एक गाय पूरी तरह फस गई। जो पूरी कोशिश करने पर भी अपने आप को नाले से बाहर ना निकाल सकी।
तभी मध्य रात्रि 12:00 बजे गश्त के दौरान उदी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि एक गाय उक्त नाले में बुरी तरह फंसी अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही है। सूचना पर तुरंत पहुंचे प्रदीप कुमार अपने हमराहियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नाले में फंसी गाय को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन में जुट गए। लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को नाले से बाहर निकाला गया।
वहीं क्षेत्र में पुलिस के इस नेक कार्य को देखकर सभी लोग पुलिस की तारीफ करते नजर
आ रहे हैं।
जब इस पूरे मामले में उदी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा की यह हमारी जिम्मेदारी है। की अपने क्षेत्र के अंतर्गत किसी को कोई भी परेशानी दिखाई देती है। तो हमारा फर्ज है कि हम उसकी मदद करें।
वही इस पूरे सर्च ऑपरेशन में चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार के साथ सिपाही मोनू, रंजीत, डायल 112 सिपाही, के अलावा स्थानीय लोगों में करू भदौरिया, गोलू प्रजापति, विक्की भदौरिया, चांपा व डिंपल जैन सहित लोग मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…