तेज आंधी व तूफान में पेड़ के गिरने से बिजली का पोल हुआ क्षतिग्रस्त दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश :- बीती रात रविवार की शाम को आई तेज आंधी में बिसुनापुर से कचनापुर के बीच में हाईटेंशन लाइन के तार पर पेड़ के गिर जाने की वजह से बिजली का पोल टूट कर जमीन पर गिर गया। जिसकी वजह से दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
जी हां आपको बता दें बीते रविवार की शाम को आई तेज रफ्तार आंधी से बिजली के तार पर पेड़ के गिर जाने से हाईटेंशन लाइन का पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई | पोल के गिरने की सूचना ग्रामीणों द्वारा संबंधित पावर हाउस गिलौला को दी गई। जिसके पश्चात पावर हाउस के कर्मचारियों ने आकर टूटे हुए पोल के लाइन को खोलकर बाकी गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल की कर दी।
बिजली का पोल गिर जाने की वजह से दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई जिनमें बिसुनापुर , कचनापुर , कल्यानपुर , सेमरापुरवा , बेडसरा , बैदौरा , कसियापुर , रामनगरा , नारायनापुर , लखिया , भीखमपुर , दूल्हैया , खाले कठोतिया व लक्ष्मननगर शामिल हैं|
पत्रकार फैयाज अंसारी की रिपोर्ट…