आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से जिले में 4 की मौत…
जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को बंधाया ढांढस। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रू0 देने की घोषणा…
जनपद कासगंज रविवार को जनपद में अपरान्ह लगभग 2ः30 बजे आई तेज आंधी और बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने से जिले में 4 लोगों की मौत हुई तथा कई घायल हो गये। जिनका सोरों और पटियाली में अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने तत्काल सोरों व पटियाली अस्पताल पहुंच कर पीड़ितों को ढांढस बंधाया एवं मृतकों के परिवारजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रू0 आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। घायलों को उनके इलाज के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत में कार्य कर रहे सोरों के गांव तारापुर कनक में गोवर्धन पुत्र रामदास तथा मथुरा प्रसाद पुत्र मोहर सिंह की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गये। तहसील सहावर एवं थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्र के ग्राम जैधर निवासी चन्द्र्रशेखर पुत्र लालाराम उम्र 27 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने तथा तहसील पटियाली क्षेत्र के ग्राम किसौल में आंधी से दीवार गिरने के कारण गुड्डी पत्नी बुद्वपाल उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…