तीसरे दिन चंबल में उतराता मिला किशोर का शव…

तीसरे दिन चंबल में उतराता मिला किशोर का शव…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: चकरनगर चंबल नदी में डूबे दूसरे किशोर का शव पीएसी टीम के प्रयास के बाद घटना के तीसरे दिन पानी में उतराता मिला। स्वजनों द्वारा की गयी शिनाख्त के बाद शव को पुलिस द्वारा पोस्टपार्टम के लिये भेज दिया गया है। उक्त मामले से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आज सुबह क्षेत्र के गांव छिवरौली के नीचे चंबल नदी के पानी में एक शव उतराता देखा गया। जिसकी सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने अपने पुत्र नितिन के रूप में उक्त शव की पुष्टि की। जिसके उपरांत स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त शव का पंचनामा भरते हुये पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। दरअसल ग्रामीणों के हताश होने के बाद कानपुर से बुलाई गई पीएसी की टीम ने नदी में मोटर बोट से एक दिन पूर्व शव को खोजने का काफी प्रयास किया था। जिसके चलते शव जगह छोड़कर आगे बह गया। बताते चलें कि मंगलवार सुबह चंबल नदी में नहाते समय अरून, नितिन, अजय व छोटू डूब रहे थे। जिसमें ग्रामीणों की मदद से अजय व छोटू को बचा लिया गया था। इसके कुछ समय बाद ग्रामीणों ने अरून का शव भी खोल निकाला था। अरून के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और समूचे गांव में शोक का मातम छाया हुआ है।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…